Hazaribagh: शहर के लोहसिगना थाना क्षेत्र के सेठ मोहल्ला स्थित भागमणि ज्वेलर्स में सोमवार को जेवर चोरी करती तीन महिलाओं को आसपास के दुकानदारों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पकड़ी गई महिला की पहचान मुमताज बेगम, सजना बीवी और मरियम रूप में हुई है. तीनों महिलाएं कोलकाता कालीजोर थाना की रहने वाली हैं. इस संबंध में जेवर दुकान के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि तीन महिलाएं दुकान पर आईं और अंगूठी, हाथ का कड़ा दिखाने के लिए बोलीं, जो उन्हें दिखाया गया. इसी दौरान एक महिला ने हाथ का कड़ा चुरा कर रख लिया. इसके बाद तीनों से पूछताछ की गई, लेकिन महिलाओं ने उल्टा छेड़छाड़ का आरोप लगाकर फंसाने की बात कहने लगी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस तीनों महिलाओं को अपने साथ ले गई. उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों शहर में महिला चोर गिरोह सक्रिय है.
यह पहली घटना नहीं है, बल्कि तीन दिन पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दो महिला आई थी और नकली चेन दिखाकर असली चेन ले गई थी. वहीं कई दुकानदारों ने यह भी बताया कि हजारीबाग शहर में ओडिशा और बंगाल से दर्जनों महिलाएं हजारीबाग में रहती हैं और सेठ साहूकार एवं व्यापारियों को ब्लैकमेल करती हैं. उन्होंने यह भी कहा अब ये महिलाएं इतनी सक्रिय हो गई हैं कि वे भू माफियाओं को भी साथ देती हैं. अगर कोई भूमाफिया जमीन हड़प्पा है तो वह इन्ही महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं. उन्हें किराए पर लाते हैं और फिर जमीन मालिक के साथ मारपीट एवं फंसा देने की बात कर जमीन हड़प लेते हैं. इसके लिए महिलाएं मोटी रकम लेती हैं. दुकानदारों का यह भी कहना था कि यह लड़ाई हमारी नहीं, बल्कि पूरे स्वर्णकार समाज की है. इस लड़ाई में हम स्वर्णकार समाज के सभी लोग मिलकर लड़ेंगे. वहीं इस संबंध में स्वर्णकार समाज ने थाने में आवेदन देकर ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
[wpse_comments_template]