Search

महालक्ष्मी सुजुकी में लॉन्च हुआ नया सुजुकी एक्सेस 125, पिकअप और माइलेज में है दम

Ranchi: सुजुकी टू व्हीलर के प्रीमियम डीलर महालक्ष्मी सुजुकी, हरमू रोड में सोमवार को रांची विधायक सी. पी. सिंह द्वारा सुजुकी एक्सेस 125 की लॉन्चिंग की गई. नया एक्सेस 125 नए लुक के साथ आता है.जिसमें ज्यादा माइलेज, बेहतर पिकअप, वन वे क्लच, साइलेंट स्टार्ट, ज्यादा टॉर्क कम आरपीएम पर, ब्लूटूथ-एनेबल्ड डिजिटल कंसोल, एलईडी टेल लाइट, रेन सेंसर, सबसे बड़ा अंडर सीट स्टोरेज और फ्रंट लोक ऑपरेटेड एक्सटर्नल फ्यूल लिड जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं.इस मौके पर चार ग्राहकों को एक्सेस 125 की डिलीवरी दी गई और सात लोगों ने बुकिंग की. उपस्थित लोगों और ग्राहकों ने इस स्कूटर के फीचर्स और कलर्स की काफी सराहना की. ग्राहकों को नया मॉडल बेहद पसंद आ रहा है.मुख्य अतिथि, रांची के विधायक सी. पी. सिंह ने कहा कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोज नये अविष्कार हो रहे हैं और नए मॉडल व नई टेक्नोलॉजी का फायदा जनता को अवश्य लेना चाहिए.एरिया सेल्स मैनेजर सुदीप्ता चक्रवर्ती ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि सुजुकी ने आधुनिक टेक्नोलॉजी की बदौलत पूरे विश्व में टू व्हीलर के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है.इस अवसर पर महालक्ष्मी सुजुकी के संचालक अमित अग्रवाल, निखिल गोयल और देवराज कच्छप ने कहा कि पिछले 6 सालों में ग्राहकों से हमें भरपूर सहयोग मिला है, जिसके लिए हम आभारी हैं.
Follow us on WhatsApp