Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद में अपराधियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला से 80 रुपये लूट लिये. घटना बेंगाबाद हटिया रोड और एनएच 114 को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर घटी. जानकारी के अनुसार, धावाटांड़ निवासी नुसरत परवीन दोपहर में एसबीआई की बेंगाबाद शाखा से 80 हजार रुपए की निकासी कर अपने घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा थैला छीनकर लिया और फरार हो गए. नुसरत ने बताया कि वह बैंक से निकल कर सर्विर्स रोड होकर घर जाने ने लिए एनएच पर मुड़ ही रही थी कि मधुपुर तरफ से बाइक सवार दो युवक पहुंचे पैसों से भरा थैला छीनकर गिरिडीह की तरफ भाग गए. बताते चले कि उसी स्थल से दो दिन पूर्व भी अपराधियो ने एक बाइक की चोरी कर ली थी. थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में आभूषण व्यवसायी से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट
[wpse_comments_template]