Advertisement

गिरिडीह में आभूषण व्यवसायी से दिनदहाड़े 1.5 लाख की लूट

स्टेशन रोड में अंटा बंगला के समीप हुई वारदात

Giridih : गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित अंटा बंगला के समीप सोमवार की दोपहर अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर आभूषण व्यवसायी सुरेन्द्र भदानी से करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवर लूट लिए. बाइक सवार अपरधियों ने पहले जेवर व्यवसायी को ओवरटेक कर खुद को ट्रैफिक पुलिस बताकर रोका. बाद में पिस्टल का भय दिखाकर उनकी अंगुलियों से करीब एक लाख रुपए की तीन अंगूठी व करीब 50 हजार रुपए के अन्य जेवरात लूट कर फरार हो गए. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अपराधी भाग चुके थे. पुलिस अपराधियों की तलाश में जूट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. बाभनटोली निवासी सुरेंद्र भदानी की बड़ा चौक पर न्यू मोती ज्वेलर्स नामक जेवर की दुकान है. सुरेंद्र भदानी बैंक में पैसे जमाकर स्टेशन रोड से बाभनटोली स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. उनलोगों ने खुद को ट्रैफिक पुलिस बताते हुए कहा कि हेलमेट क्यों नहीं पहने हो. अपराधी उन्हें अंटा बंगला मैदान के समीप ले गए और पिस्टल सटाकर हाथ में पहनी तीन सोने की अंगूठी निकवा ली. इस बीच एक और अपराधी बाइक से आ पहुंचा. लूटपाट के बाद बाइक स्टार्ट कर तीनों फरार हो गए. भयभीत भदानी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. खबर सुन उनका बेटा अंटा बंगला के समीप पहुंचा और फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-hearing-on-the-case-of-removal-of-iron-ore-took-place-in-the-high-court/">रांची

: हाईकोर्ट में हुई लौह अयस्क को हटाने के मामले की सुनवाई
[wpse_comments_template]