लाभुकों के बीच 1.66 अरब से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण
Dhanbad : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर डालसा की ओर से धनबाद के कोयला नगर स्थित बीसीसीएल सामुदायिक भवन में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें भू अधिग्रहण, राजस्व संग्रहण व पुनर्वास से संबंधित एक लाख 63 हजार 441 विवादों का निष्पादन किया गया. विशेष लोक अदालत का उद्घाटन झालासा के अध्यक्ष सह झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, जस्टिस आनंदा सेन व जस्टिस प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया. लोक अदालत में विवादों का ऑन द स्पॉट निस्तारण कर एक अरब 66 करोड़ 34 लाख 63 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. स्वागत भाषण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने किया.
झालसा अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि मुआवजा का अर्थ केवल यह नहीं कि प्रभावितों को रुपए का भुगतान कर दिया जाए, बल्कि सामाजिक सुरक्षा के तहत उनके परिवार के जीवन यापन और रहने के लिए छत की व्यवस्था करना भी है. उन्होंने धनबाद के डीसी व सीसीएल के सीएमडी भूमि मुआवजा से संबंधित विवादों का निस्तारण 30 दोनों के अंदर कराने का आनुरोध किया. मीडिया से बातचीत में जस्टिस नारायण ने कहा कि चूंकि धनबाद में कोयला उत्खनन व भू अधिग्रहण के मामले अधिक थे, जिसमें लोगों को समय पर मुआवजा नहीं मिल पाया था, इसलिए धनबाद को ही विशेष लोक अदालत के लिए चुना गया.
भूअधिग्रहण के मामले में लाभुकों को मिला चेक
लोक अदालत में एनएच के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले में राजबल मुर्मू को 20942211 रुपए, जीतन मांझी को 554843 रुपए, अजय कुमार महतो को 251547 रुपए, अर्जुन रवानी को 1514438 रुपए का भुगतान किया गया.
44 लोगों को मिला ऑन स्पाट नियुक्ति पत्र
विशेष लोक अदालत में 44 लोगों को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बीसीसीएल की ओर से 40 लोगों की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर दी गई. वहीं टाटा स्टील की ओर से दो लोगों व रेलवे की ओर से दो लोगों को नियुक्ति दी गई. नियुक्ति पाने वालों में इबरान अंसारी, अमन चौहान, स्वप्निल कुमार, कपिल चंद्र दास, अश्वनी कुमार, उज्जवल कुमार पासवान, विनीता देवी शामिल हैं. इन लोगों ने बताया कि नौकरी के लिए वे सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाते लगाते थक गए थे. डालसा ने उन्हें न्याय दिलाया है. मौके पर झालसा की मेंबर सेक्रेटरी रंजना अस्थाना, डिप्टी सेक्रेटरी अभिषेक कुमार, धनबाद डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्नदन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक फाइनेंस राकेश कुमार सहाय, निदेशक ऑपरेशन एसके सिंह, डीडीसी सादत अनवर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीकांत पाठक, प्रभाकर सिंह, सुजीत कुमार सिंह, डीसी अवस्थी, स्वयंभू कुलदीप, नीरज विश्वकर्मा, एसएन मिश्रा आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : हेमंत को बेल मिलने पर हिमंता ने कहा, हर दिन लोग जेल जाते हैं, बेल मिलती है, यह देखना भाजपा का काम नहीं