सीता सोरेन और समीर उरांव से मिले असम के सीएम हिमंता
Ranchi : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने हेमंत सोरेन की बेल पर कहा है कि हर दिन कई लोग जेल जाते हैं और हर दिन कई लोगों को बेल मिलती है. इसका अकाउंटिंग करना भाजपा का काम नहीं है. यहां तो भ्रष्टाचार चरम पर है. आपराधिक घटनाएं बढ़ीं हैं. पेपर लीक हो रहे हैं. झारखंड में हुए लोकसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा के पक्ष में वोट देकर आखिर क्या मैसेज दिया. लोगों ने बताया कि वह यहां की सरकार से खुश नहीं है.
VIDEO | Here’s what Assam CM Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) said on former Jharkhand CM Hemant Soren being released from jail on bail in a money laundering case.
“It is not our job to keep an account of who is going to jail and who is being released. There is a different… pic.twitter.com/5JcG446ORJ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2024
हिमंता एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को झारखंड पहुंचे
हिमंता एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को झारखंड पहुंचे. उन्होंने कहा कि संथाल में घुसपैठ और लव जिहाद को रुकवाना भाजपा की प्राथमिकता है. कोई गलत तरीके से घुसपैठ कर यहां की आदिवासी लड़कियों से शादी ना करे. इसे रोकना है. भाजपा के मेनिफेस्टो में इस मुद्दे को शामिल किया जायेगा.
सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है
रांची पहुंचते ही हिमंता बिस्व सरमा सीता सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात की. हिमंता के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मौजूद थे. इसके बाद लोहरदगा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार समीर उरांव से मुलाकात की. बताते चलें कि सीता सोरेन ने अपनी हार के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं व विधायक को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने भाजपा की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी व सारठ विधायक रणधीर सिंह पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. सीता सोरेन ने कहा था कि चुनाव में भाजपा के संगठन की जो मजबूती है, वह देखने को नहीं मिली. भाजपा के कार्यकर्ता मनमानी पर उतर आये थे.
[wpse_comments_template]