- तीनों मंत्रियों ने झारखंड का 20-20 की तर्ज पर सर्वांगीण विकास कराने का भरोसा दिया
Kudu (Lohardaga) : हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट में लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव को तीसरी बार जगह मिली है. वहीं जामताड़ा और महगामा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी और दीपिका सिंह पांडेय को पहली बार मंत्री बनाया गया. लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने तीनों मंत्रियों से मुलाकात की और बुके देकर मंत्री बनाये जाने की मुबारकबाद दी. मौके पर ऐनुल अंसारी ने कहा कि लोहरदगा समेत पूरे झारखंड प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. उन्होंने तीनों मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया और बचे हुए कार्यकाल में इन समस्याओं का तेजी से निपटारा कराने की मांग की. तीनों मंत्रियों ने ऐनुल अंसारी को भरोसा दिलाया और कहा कि लोहरदगा समेत पूरे झारखंड का चहुंमुखी विकास होगा. झारखंड प्रदेश में 20-20 की तर्ज पर विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा. मौके पर जमील अंसारी, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]