Search

आतंकी हमले में मारे गये लोगों के शव पहुंचे घर, नम हुईं सबकी आंखें

LagatarDesk :  पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गये हैं. पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान पूरा माहौल गमगीन हो गया और वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर मंगलवार को रायपुर (छत्तीगढ़) स्थित उनके निवास पर लाया गया. इस दौरान पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहीद दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा दुख व्यक्त किया.
“धर्म पूछकर इस देश में हत्या होना एक विकृत मानसिकता का प्रतीक है. देश के विभाजन में ये ताकतें लगी हैं और पाकिस्तान के इशारे पर जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उसकी देश और दुनिया ने निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. यह तो बस शुरुआत है, आने वाले समय में और भी कड़े फैसले लिए जायेंगे.
https://twitter.com/AHindinews/status/1915253453997121681

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए बालासोर निवासी प्रशांत सत्पथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा किया और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में ओडिशा के प्रशांत सत्पथी मारे गये. यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है. राज्य सरकार उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. सरकार उनके परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी. साथ ही उनकी पत्नी को नौकरी और बच्चे की पढ़ाई का पूरा इंतजाम करेगी.
मुख्यमंत्री ने परिवार की ओर से जतायी गयी मांग का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी एक ही मांग है कि इस हमले का बदला लिया जाये. प्रधानमंत्री उस दिशा में कदम उठा रहे हैं और सरकार बदला जरूर लेगी. https://twitter.com/AHindinews/status/1915252835647734004

नीरज उधवानी को CM भजनलाल, केंद्रीय मंत्री शेखावत और अशोक गहलोत ने दी श्रद्धांजलि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने उनके निवास पर पहुंचे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीरज के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि सरकार दुख की इस घड़ी में उनके साथ है. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह की कायरता दिखाई गयी है, ऐसे लोगों को सजा जरूर मिलेगी. जिस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया है, पूरा देश  उसकी निंदा कर रहा है. एक-एक खून के कतरे का हिसाब लिया जायेगा. अभी कुछ निर्णय लिये गये हैं. अगर और अगर सख्त फैसले लेने की जरूरत होगी तो वह भी लिए जायेगे. पूरा हिसाब लिया जायेगा. https://twitter.com/AHindinews/status/1915248032431428068

भारत भूषण को मंत्री रामलिंगा रेड्डी और भाजपा नेता सी.टी. रवि ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, मंत्री रामलिंगा रेड्डी और भाजपा नेता सी.टी. रवि आतंकी हमले में मारे गये बेंगलुरु निवासी भारत भूषण के घर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. सभी ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा किया और केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की. https://twitter.com/AHindinews/status/1915241968722207143

कर्नाटक सरकार में मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा :
मैं और मुख्यमंत्री ने परिवार के शोकाकुल परिवार से बात की अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे होगा, मैं उसमें भी शामिल होऊंगा. ये बहुत ही दर्दनाक घटना है, ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए. हमें पाकिस्तान के खिलाफ लड़ना है. केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हम सभी उनके साथ हैं. 
https://twitter.com/AHindinews/status/1915246537485279271

भाजपा नेता सी.टी. रवि ने कहा :
भारत भूषण के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर हमने उनके परिवार से बात की. उनकी पत्नी ने हमें बताया कि उन्होंने आतंकियों से विनती की थी कि वो भारत भूषण को छोड़ दें, उनका एक छोटा बच्चा भी है. लेकिन आतंकियों ने उनसे कलमा पढ़ने के लिए कहा. जब उन्होंने कहा कि वे हिंदू हैं और उन्हें कलमा नहीं आता, तो उन्हें गोली मार दी गयी. जब उनकी पत्नी ने जब उन्हें भी मारने के लिए कहा तो आतंकियों ने कहा कि जाकर मोदी को बता देना कि आतंकवादी उन लोगों को काफिर मानते हैं, जो इस्लाम का पालन नहीं करते. जब तक यह सोच नहीं बदलेगी, दुनिया में शांति नहीं होगी. हर कोई जानता है कि दुनिया में आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र कहां हैं.  पहले कदम के रूप में कूटनीतिक कदम आवश्यक थे. अब सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. 
https://twitter.com/AHindinews/status/1915244326957048124

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सुमित परमार और यतीश परमार को अंतिम श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. वहीं पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पुणे स्थित उनके आवास पर लाया गया. NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. https://twitter.com/AHindinews/status/1915236297566011778

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल तागे हैलियांग का पार्थिव शरीर गुरुवारको गुवाहाटी हवाई अड्डे लाया गया. शहीद तागे, अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के जीरो के रहने वाले थे. गुवाहाटी एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उतारा गया, जहां असम सरकार के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ और गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त डॉ. पार्थ सारथी महंत ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. https://twitter.com/AHindinews/status/1915231222495928638

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर स्थित उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था.  शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कल रात ही लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां से उनके शव को कानपुर ले जाया गया. लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. बता दें कि  दो महीने पहले ही शुभम की शादी हुई थी. https://twitter.com/AHindinews/status/1915231129151455712

 
Follow us on WhatsApp