Samastipur: ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मायकेवाले पहुंचे और जमकर हंगामा किया. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र की है. जानकारी मिलते ही मुसरीघरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लात बेसपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ चंदन की शादी तीन माह पूर्व चकमेहसी थाना क्षेत्र निवासी रंजीत दास की पुत्री आरती कुमारी के साथ हुई थी. फिलहाल घटना के बाद ससुराल के सभी लोग फरार हैं. वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची : SSP ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिये कई दिशा-निर्देश, रेनकोट भी बांटे
[wpse_comments_template]