Ranchi : मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर कुछ युवकों के द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी किये जाने की खबर है, यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने हुई है. खबरों के अनुसार दास म्यूजिक नाम की दुकान में मुहर्रम के नाम पर चंदा लेने के दुकानदार से मारपीट की गयी. इस घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे. इसे लेकर पुलिस से भी शिकायत की गयी है. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
रांची में मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर गुंडों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की जा रही है। ऐसी घटनाओं से पूरे शहर का शांति-सौहार्द बिगड़ सकता है।
रांची का मेन रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है। पूर्व में भी ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का… pic.twitter.com/N8Rg2TOzOQ
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 15, 2024
महाशय, घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित प्राथमिकी दर्ज कर कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
— Ranchi Police (@ranchipolice) July 15, 2024
बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन से दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा
इस घटना को लेकर बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर (X) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि रांची में मुहर्रम की चंदा वसूली के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की जा रही है .ऐसी घटनाओं से पूरे शहर का शांति-सौहार्द बिगड़ सकता है. रांची का मेन रोड अति संवेदनशील क्षेत्र है. पूर्व में भी ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा शहर को दंगों की आग में झोंकने का प्रयास किया जा चुका है.
बाबूलाल मरांडी ने प्रशासन से कहा कि @ranchipolice उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मुहर्रम में चंदा वसूली के नाम पर हो रही इस गुंडागर्दी को तुरंत बंद करें, साथ ही मेन रोड के सभी दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.