- परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के चैनपुर पंचायत के पंसुवा गांव में घर में जमीन पर सोयी एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया. इससे महिला की तबीयत बिगड़ गई. बताया जाता है कि सोमवार की रात पंसुवा गांव निवासी सुनील लोहार की पत्नी अनिता लोहार अपने घर में जमीन पर सोयी हुई थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने अनिता लोहार के पैर में डंस लिया. पैर में कुछ काटे जाने का एहसास होने पर अनिता लोहार ने देखा उसके पैर के पास एक जहरीला सांप पड़ा है. इसकी जानकारी अनिता ने अपने घर वालों को दी. देर रात लगभग दो बजे महिला को इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां महिला की स्थिति में सुधार है. अस्पताल के डॉ. अंशुमन शर्मा ने कहा कि महिला को समय पर इलाज के लिए अस्पताल ले आया गया, जिससे उसकी जान बच सकी. अगर किसी भी व्यक्ति को सांप काटता है तो उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचें. लोग झाड़फूंक के चक्कर में न रहें.
इसे भी पढ़ें : शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस HQ से मिलेगी बड़ी राहत
Leave a Reply