Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में अंतरर्सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा नवम से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया. बच्चों को चार अलग-अलग विषय दिए गए, जिन्हें लॉटरी सिस्टम के माध्यम से चुना गया. प्रत्येक छात्र को पक्ष और विपक्ष में बोलने के लिए दो-दो मिनट का समय दिया गया. हिंदी प्रतियोगिता में 31 अंक के साथ द्रोण सदन को प्रथम, 27 अंक के साथ अगस्त्य सदन को द्वितीय एवं 21 अंक के साथ वशिष्ठ सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
वहीं अंग्रेजी में परशुराम सदन को 34 अंक के साथ प्रथम, अगस्त्य सदन को 27 अंक के साथ द्वितीय व वशिष्ट सदन को 23 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका उदय नाथ मिश्रा एवं सरोज कुमार चौधरी ने निभाई. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मो. मुस्तफा मजीद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने से बच्चों की सोच में और बोलने की क्षमता दोनों का विकास होता है. ऐसे बच्चे भविष्य में अच्छे वक्ता बनकर देश को सही दिशा और दशा प्रदान करने में सहायक होते हैं. इस आयोजन ने बच्चों के आत्मविश्वास और वाद-विवाद कौशल को प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान हुआ है.
इसे भी पढ़ें – शारीरिक रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को झारखंड पुलिस HQ से मिलेगी बड़ी राहत
Leave a Reply