Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम सभी पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के मद्देनजर वार्ड 17 का प्रभात पार्क, वार्ड 2 का श्रीडूंगरी पार्क और वार्ड 18 के सुभाष चंद्र बोस पार्क के साथ वार्ड 30 का रिक्शा कॉलोनी पार्क के रख रखाव के लिए ठेकेदार की बहाली कर रही है, लेकिन कुछ लोग इसमें राजनीति कर रहे हैं. मेरी आमलोगों से अपील है कि वे इसमें सहयोग करें और आदित्यपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निगम प्रशासन को अपना योगदान करें. उक्त बातें नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने कही है. उन्होंने बताया कि योजना बनाई है कि सभी पार्कों में बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के टहलने और व्यायाम करने के लिए ओपन जिम बनाएं. इसकी सुरक्षा और देखरेख के लिए ठेकेदार बहाल किये जा रहे हैं. इसमें अगर कोई राजनीति करता है तो यह नगर निगम प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम के क्षेत्र का सीमांकन करते हुए गम्हरिया के लाल बिल्डिंग चौक और खरकई पुल के पास स्वागत द्वार बनाया जायेगा. साथ ही अत्यंत व्यस्तम क्षेत्र को नो पार्किंग और पार्किंग जोन चिन्हित कर वहां के लिए भी ठेकेदार बहाल करेंगे, ताकि आमलोगों को सड़कों पर चलने और अपने वाहन पार्किंग करने में कोई परेशानी न हो. कुछ लोग नगर निगम के पार्क में ऑफिस खोलकर अपनी दुकान चला रहे हैं, यह उचित नहीं है, इसलिए पार्कों पर कब्जा किए लोगों को खाली करने की नोटिस भेजी गई है. यदि वे तयशुदा समय पर खाली नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ लोगों ने किया हंगामा
Leave a Reply