योजनाबद्ध तरीके से मूल निवासियों को अल्पसंख्यक बनाए जाने का चल रहा खेल
गठबंधन में झामुमो कांग्रेस दो कुंभकरण, खा रहे बालू, खनिज और पहाड़
सोरेन सरकार ने केवल होर्डिंग्स में ही नौकरियां दी
ना बेरोजगारी भत्ता मिला, ना बहनों को घर खर्च के 2 हजार
Ranchi: केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को झारखंड की हटिया विधानसभा में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान चौहान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बेईमानों की सरकार को उखाड़ कर फेंकना है और झारखंड को बचाना है. सोरेन सरकार ने झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा कर दी है. प्रदेश में भ्रष्टाचार की नित्य नयी परिभाषा गढ़ी जा रही है. राज्य में घोटालों और भ्रष्टाचार से जनता त्राहिमाम कर रही है. झारखंड में अपराध भी चरम सीमा पर है.
एनसीआरबी के आंकड़ों का दिया हवाला
एनसीआरबी के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि पिछले साढ़े चार साल में 7 हजार 812 हत्याएं हुईं. इनकी सरकार में 7 हजार 115 बलात्कार हुए. झारखंड की धरती पर 6 हजार 937 अपरहरण हुए. दंगे 8 हजार 592 हुए। लूट 2 हजार 721 हुईं. डकैती 485 हुई. संघेय अपराध 2 लाख 73 हजार 261 हुए. रुबिका जैसी बिटिया के टुकड़े टुकड़े कर के और एक नहीं 50… 50 टुकड़े कर फेंकने का काम इस सरकार में अपराधी करते हैं. इस सरकार को शर्म आनी चाहिए, जो बहनों और बेटियों की इज्जत नहीं बचा सकती. उनका अपमान करती है. इतना ही नहीं इस सरकार में घुसपैठिए जनजाति बेटियों से शादी कर जमीनें हड़प कर हकदार भी बन रहे हैं और उनके नाम से चुनाव तक लड़ रहे हैं.
सोरेन सरकार में क्या मिला..?
चौहान ने कहा कि, चुनाव से पहले गठबंधन सरकार ने जनता से सैकड़ों वादे किए थे, लेकिन मिला कुछ नहीं. 5 लाख नौकरियां देने का वादा था, लेकिन नौकरियां केवल होर्डिंग्स में ही मिली. 5 हजार रुपये स्नातक और 7 हजार रुपये स्नातकोत्तर को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन ना नौकरी मिली ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला. गरीब बहनों को 2 हजार रुपये घर खर्च देने का वादा था, 5 सालों में उन्हें भी घर खर्च नहीं मिला. महिलाओं को बिना गारंटी, केवल आधार कार्ड पर 50 हजार रुपये का लोन देने का वादा था, लेकिन आज तक किसी भी बहन को लोन नहीं मिल सका. किसानों से किसान बैंक खोलने का वादा किया था, लेकिन कहीं भी किसान बैंक नहीं खुला.
पहाड़ के पहाड़ हो गए गायब
जब झारखंड में भाजपा की सरकार थी तो 5 एकड़ तक के किसानों को 5 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जाता था, लेकिन सोरेन सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों से ये राशि छीन ली. भाजपा सरकार में 50 लाख तक की संपत्ति बहन-बेटी के नाम पर खरीदी जायेगी तो केवल एक रुपया में रजिस्ट्री हो जाएगी. इन्होंने बहनों से ये भी छीन लिया। बालू हमें किलो से मिल रही है। तौल तौल कर मिल रही है. ये बालू तक खा गए. झारखंड की जनता को क्या मिला..? मिली खनन की लूट, मिली बालू की लूट, मिला भ्रष्टाचार. खनन भी ऐसा कि, पहाड़ के पहाड़ गायब हो गए.
ये झारखंड को बचाने का चुनाव है
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां करोड़ों रुपये भेजे, जिससे घर-घर पीने का पानी, नल के पाइप से मिल जाए, लेकिन पाइप लाइन डाल कर नल से पानी मिला क्या..? हेमंत सोरेन की सरकार वाले पानी का पैसा भी पी गए. हमने सुना है कि, कुंभकरण छह महीना सोता था और छह महीना जगता था और जागता था तो सिर्फ खाते ही रहता था. ये गठबंधन के दो कुंभकरण केवल रोटी नहीं खाते. ये बालू भी खाते हैं, ये खनिज भी खाते हैं, ये पहाड़ भी खाते हैं. ये केंद्र का भेजा पैसा खाते हैं और ये गरीबों के मकान खा जाते हैं. इन्होंने झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया. ये गठबंधन की सरकार अगर पांच साल और आ गई तो झारखंड बचेगा नहीं, और इसलिए ये चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है. ये झारखंड की जनता का सम्मान बचाने का चुनाव है. ये झारखंड की संस्कृति और अस्मिता को बचाने का चुनाव है.
महाविजय का संकल्प
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की इस विजय के बाद झारखंड के विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प लेना है. संकल्प विजय का नहीं महाविजय का और यह जरूरी है. जरूरी इसलिए है कि, हमारे प्राणों से प्यारे झारखंड को बचाना है. विजय इसलिए जरूरी है कि जनता को तबाही से बचाना है. विजय इसलिए जरूरी है कि, सरकार में विदेशी घुसपैठिए अवैध घुसपैठ कर रहे हैं और ये सरकार अगर दोबारा आ गयी तो ये मान लेना कि, यहां के मूलनिवासी अल्पसंख्यक हो जायेंगे. हम वोटों के लालच में झारखंड की अस्मिता के साथ खिलवाड़ नहीं होने दे सकते हैं और इसलिए खतरा सामने खड़ा है. झारखंड में अब कोई सरकार आएगी तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी.
मोदी जी हैं अद्भुत नेता
चौहान ने कहा कि मोदी जी अद्भुत और अभूतपूर्व नेता हैं. 62 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बना हो. मोदी जी के कामों के प्रति जनता के बीच में विश्वास, उनकी गारंटी के प्रति विश्वास, उनके प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव और इसी कारण आज भाजपा ने, एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनाई है. झारखंड में भाजपा 14 में से 09 सीटें जीती है। 81 में से लगभग 50 सीटों पर भाजपा आगे रही, लेकिन सामने वाले 99 पर ही प्रसन्न है. राहुल जी को चिंदी मिल गई तो वो बजाज बन गए, आप जिंदगी भर 99 पर ही खुश रहो. जो हार गए वो प्रसन्न नजर आ रहे हैं, लेकिन विजय वास्तव में एनडीए की हुई है.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा : सारंडा में एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम के दस्ते के साथ मुठभेड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद