Ranchi : साहिबगंज के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामले में परिजनों ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की है. शनिवार को रूपा तिर्की के परिजनों ने राजभवन आकर राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रही रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी दी. बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में परिजनों ने राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान रूपा तिर्की के परिजनों द्वारा कहा गया कि अनुसंधान कार्य में लापरवाही बरती गई है. परिजनों ने राज्यपाल को ज्ञापन समर्पित करते हुए न्याय दिलाने के लिए आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा : मेराल में घर की दीवार गिरने से प्रेमी की मौत, प्रेमिका घायल
पुलिस ने रूपा के पिता को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है
रूपा तिर्की मौत मामले में पुलिस ने रूपा के पिता देवानंद उरांव को भी अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है. देवानंद उरांव रांची के रातू में रहते हैं. मृतिका के पिता को आरोपी बनाए जाने के मामले का खुलासा तब हुआ, जब राज्य सरकार के गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने मामले की न्यायिक जांच संबंधी आदेश जारी किए. राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में केस को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई है कि मृतक दरोगा की मौत मामले में पुलिस ने दरोगा शिव कुमार कनौजिया और पिता देवानंद उरांव को जांच में दोषी पाया है. इस केस में पुलिस ने शिव कुमार कनौजिया के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दी. पर्यवेक्षण में भी रूपा के पिता के खिलाफ मामला सत्य पाए जाने की बात का जिक्र किया गया है.
इसे भी पढ़ें –सासाराम : अनियंत्रित ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, 2 बच्चे समेत 4 की मौत
3 मई को हुई थी मौत
साहिबगंज जिला की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव 3 मई को उसके सरकारी आवास से बरामद किया गया था. जांच के बाद मामले में रूपा तिर्की के मित्र शिव कुमार कनौजिया को अभियुक्त बताते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन जब इस कांड का सुपरविजन हुआ तो रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव का भी नाम सामने आया. एक ऑडियो में यह बात सामने आई है कि देवानंद उरांव को जब यह पता चला कि उनकी बेटी आत्महत्या कर सकती है, इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वह मरती है तो मरे.
इसे भी पढ़ें –ममता बनर्जी का कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को पत्र, जज भाजपाई रहे हैं, केस दूसरी पीठ में भेजने की गुहार