Ranchi: राजधानी रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात गोलीबारी हुई है. यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू फल मंडी के पास स्थित आस्था हॉस्पिटल के पास हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है. मृतक व्यक्ति की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि आस्था हॉस्पिटल से सटे हरमू नदी के पास कुछ युवक नशा का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान विवाद हुई. जिसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद अपराधियों ने शव को एक किनारे फेंक कर घटनास्थल से फरार हो गया.
दौड़ाकर गोली मारे जाने की आशंका
घटनास्थल पर जिस तरह से अभिषेक कुमार सिंह का शव बरामद किया गया है, उसे देखकर लगता है कि उसे दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई है. सब्जी मंडी के आसपास कई स्थानों पर खून बिखरा पड़ा है. इस मामले को लेकर एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है,पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जिस स्थान पर अभिषेक कुमार सिंह का शव मिला है, उसके आसपास काफी खून बिखरा हुआ पाया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है, कि पहले अभिषेक कुमार सिंह का अपराधियों के साथ काफी मारपीट हुई होगी, उसके बाद उसे गोली मारी गई है. हरमू स्थित फल बाजार में रात नौ बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जाती हैं. उसके बाद ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी
[wpse_comments_template]