Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना की बदलती डेमोग्राफी पर राज्य सरकार को घेरा. बाबूलाल ने मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में आदिवासियों की आबादी लगातार घट रही. संथाल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी में अप्रत्याशित बदलाव आए हैं. डेमोग्राफी का यह परिवर्तन डेमोक्रेसी के लिए खतरा है. जो सबके लिए चिंता का विषय है. उन्होंने 1951 और 2011 की जनगणना रिपोर्ट के आधार पर प्रकाशित आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड में वर्ष 1951 में आदिवासियों की आबादी 36%,सनातनी हिंदू 87.9% और मुस्लिम आबादी 8.9% थी. जबकि 2011में आदिवासी 26% हो गए और मुस्लिम 14.5% और सनातनी 81.17% हो गए. आदिवासी घटे,सनातनी घटे और मुस्लिम बढ़े.
उन्होंने कहा, संथाल परगना के आंकड़े बताते हुए कहा कि यहां की स्थिति तो खतरे की घंटी तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि 1951में संथाल परगना में आदिवासियों की जनसंख्या 44.67%,मुस्लिम 9.44% और अन्य की 45.9% थी, जबकि 2011 में आदिवासियों की जनसंख्या घटकर 28.11% हो गई और मुस्लिम आबादी बढ़कर 22.73%पहुंच गई. अन्य की आबादी बढ़कर 49.2%ही हुई. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि विगत दिनों भाजपा द्वारा किए गए मतदाता सर्वे के आंकड़ों पर विचार करेंगे, तो संथाल परगना के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 2019 से 2024 की मतदाता सूची में एक एक बूथ पर 20 से लेकर 123% तक मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग भी गई है, ज्ञापन सौंपा है और जांच कराने की मांग की है. बाबूलाल ने कहा कि देश की संवैधानिक व्यवस्था में जनसंख्या के समानुपातिक अनुपात के अनुसार एसटी-एससी के लिए लोकसभा,विधानसभा चुनावों और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की गई है. इसलिए आदिवासियों की जनसंख्या घटने से न केवल डेमोग्राफी बदल रही, बल्कि आरक्षण प्रतिशत भी घटने की नौबत आएगी. सर्वाधिक नुकसान आदिवासी समाज को होगा. कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर घटती आबादी के कारणों की जांच एसआईटी गठित कर कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री को शीघ्र पहल करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें –अबुआ आवास योजना पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार : अमर बाउरी
विपक्ष मुद्दा विहीन, इनके पास हिंदू मुसलमान करना ही रह गया है – मिथिलेश ठाकुर
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विधानसभा सदन के बाहर मीडिया से कहा, विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. इनके पास हिंदू, मुसलमान, धर्मांतरण, डेमोग्राफी करना ही रह गया है. विपक्ष रोटी, कपड़ा, मकान की बात नहीं करते हैं, यह विकास की बात नहीं करते हैं. हम लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह से योजनाओं को लागू किया है, यह विपक्ष से देखा नहीं जा रहा है. वे अपनी जमीनी शक्ति दिखाकर सिर्फ और सिर्फ जनता को दिगभ्रमित करने का काम कर रही है, लेकिन सफलता इन्हें नहीं मिलेगी. जनता बेवकूफ नहीं है, जनता सब कुछ देख रही है. विपक्ष सीधा-सीधा जनता को गुमराह करते हैं और हम जनता के हितों की बात करते हैं. हम ऐसी ऐसी योजनाओं को लागू कर रहे हैं, जिनसे उनके कलेजे पर सांप लोट रही हैं.
विपक्ष के पास अगर मुद्दे हैं तो सरकार उन पर विचार करने को तैयार – बन्ना गुप्ता
मंत्री बना गुप्ता ने सदन के बाहर कहा कि अभी तक विपक्ष ने पवित्र मंदिर का अपमान किया है. उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया. जनता ने उन्हें चुनकर सदन में भेजा था कि वे उनके परिवार की बात सदन में उठाएंगे. लेकिन उन्होंने वक्त को बर्बाद करने का काम किया है. अगर विपक्ष के पास मुद्दे हैं, लोगों के हित के मुद्दे हैं, तो सरकार उन पर विचार विमर्श करने के लिए तैयार है.
बंगाल, बिहार व झारखंड सरकार चेत जाएं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करके बाहर करें – बिरंची नारायण
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए बिरंची नारायण ने कहा, बिहार, बंगाल और झारखंड बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण जल रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठी हमारी आदिवासी बहन-बेटियों के साथ शादी करके उनके नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद रहे हैं. बालू का कारोबार और व्यापार कर रहे हैं. यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. इस पर केंद्र और राज्य सरकार को ध्यान देना चाहिए. बंगाल के कुछ भाग में तो बांग्लादेशियों ने एक अधिकार बना लिया है. सरकार मामले की गंभीरता को समझे और जितने भी बांग्लादेशियों ने घुसपैठ किया है, उन्हें चिन्हित करके यहां से मार भगाए, नहीं तो झारखंड भी जलने लगेगा बंगाल तो जल ही रहा है.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम : JMM नेता अंतु तिर्की को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार