Jamshedpur (Sunil Pandey) : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 5 स्थित विद्युत कार्यालय के सामने स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 312 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान 104 लोगों का सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन फॉर्म भरवाया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शिव मंदिर में पूजा कर देवघर के लिए रवाना हुए कांवरिया
शिविर में अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर अशोक सिंह एवं युवा कांग्रेस के पूर्वी विधानसभा के अध्यक्ष नीरज साहू मौजूद थे. राकेश साहू ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन 31 जुलाई को पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल में कराया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीना नाग, वीणा नाग, विजय मंडल, नवीन कुमार पाल, मानश डे, मनीष गुप्ता, बिंदा मुखी, पप्पू मुखी, शिबू सैंडल, मोना कुमार, विजय पॉल, बागबेड़ा क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता, अविनाश साहू, प्रकाश यादव साहू समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में बिजली बिल के नाम पर साइबर ठगी, दो साल बाद दर्ज कराई प्राथमिकी