Putki : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर 26 नंबर में सोमवार की शाम सुल्तानगंज से पूजा-अर्चना कर की लौट रही कार असंतुलित होकर पोल मे टकरा गई. हादसे में पुटकी निवासी बलदेव प्रसाद बर्णवाल की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हैं. घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच धनबाद में चल रहा है. बताया गया कि पुटकी के बलदेव प्रसाद बर्णवाल अपने परिवार के साथ नंदी सेवा ट्रस्ट के जत्था के साथ शनिवार को सुल्तानगंज के काटोरिया गए थे. पूजा कर वे लोग घर लौट रहे थे. पुटकी से थोड़ा पहले गोधर में अचानक कार का टायर फट गया और कार असंतुलित होकर एक पोल टकरा गई. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए SNMMCH भेज दिया. वहीं जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें : बोकारो : महिला गई थी मंदिर, घर से दिनदहाड़े लाखों के जेवरात ले उड़े चोर