NewDelhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि अग्निवीर योजना से सशस्त्र बलों को युवा एवं युद्ध के लिए तैयार रखने में मदद मिलेगी और इस विषय पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है. वित्त मंत्री ने जोर दिया कि अग्निवीर योजना बहुत महत्वपूर्ण है और यह राष्ट्रीय हित में है. इस योजना की आलोचना को खारिज करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि 17.5-21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती से वास्तव में सुनिश्चित होगा कि अग्रिम पंक्ति में भारतीय सैनिक हर तरह से तत्पर हैं.
News Alert ! Here’s what Finance Minister Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) said in Rajya Sabha on the Agniveer Scheme.
“Agniveer scheme will help armed forces to have a much younger force by recruiting those in the age group of 17-26 years.”
“Agniveer scheme will help keep… pic.twitter.com/fuoYFaWSr7
— Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2024
सशस्त्र बलों की स्वीकृति के साथ ही इसे लागू किया गया है.
उन्होंने उच्च सदन में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा, योजना का एक अपेक्षित परिणाम यह है कि 17.5-21 वर्ष की आयु के युवकों की भर्ती करने से सशस्त्र बलों के पास बहुत युवा बल होगा. वित्त मंत्री ने कहा, और मुझे नहीं लगता कि हमें अनावश्यक रूप से चिंता करने की आवश्यकता है कि इससे किसी प्रकार की विकृति पैदा होगी. बिल्कुल नहीं. सशस्त्र बलों की स्वीकृति के साथ ही इसे लागू किया गया है.
उन्होंने कहा, अग्निवीर ऐसी योजना है जिसे हमने अपने सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रखने और युवा एवं फिट (तंदुरूस्त) लोगों को सेना में लाने की प्रतिबद्धता के साथ लेकर आये हैं. सीतारमण वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा के दौरान की गयी टिप्पणियों का जवाब दे रही थीं.
Leave a Reply