Chakradharpur (Shambhu Kumar) : दो दिन से हो रही बारिश के कारण पोड़ाहाट अनुमंडल के नदी-तालाब, नालों का जल स्तर बढ़ गया है. बारिश नहीं होने के कारण नदी-तालाब सूखने के कगार पर आ गये थे. वहीं एक ओर बारिश होने से लोगों में राहत है तो नदी-तालाब का जल स्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोगों को खतरे का डर सता रहा है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने अलर्ट किया है. चक्रधरपुर के संजय-विजय नदी के अलावे सोनुआ, गोईलकेरा, मनोहरपुर के कोयल कारो नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र के लोग चिंतित भी हैं. अगर दो-तीन दिनों तक इसी तरह बारिश हुई तो क्षेत्र के नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगेंगे.
इसे भी पढ़ें : Baharaogoda : बहुलिया पंचायत के पचांडो गांव में कुणाल षाड़ंगी ने दी भानु साहू को नई उम्मीद
बंदगांव का हिरणी जल प्रपात उफान पर
झारखंड के विख्यात बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी जल प्रपात भी इन दिन उफान पर है. हिरणी जल प्रपात के चार मीटर से ऊपर पानी बह रहा है. इसे लेकर हिरणी जल प्रपात में तैनात सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी भी इसे लेकर नजर बनाये हुये हैं. साथ ही पर्यटकों के हिरणी जल प्रपात के समीप जाने से फिलहाल रोक लगा दी गई है. हिरणी जल प्रपात के नजदीक बस्ती में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
Leave a Reply