Koderma: जयनगर पुलिस ने परसाबाद में गांजा बिक्री की गुप्त सूचना पर कटिया निवासी सुनील यादव के घर सह दुकान में डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. हालांकि छापामारी के दौरान गांजा बरामद नहीं हुआ, मगर पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की है. छापामारी के दौरान ब्लैक हॉर्स का हॉफ 12 पीस, मैगडॉल का क्वार्टर 17 पीस, 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है. छापामारी के दौरान सुनील यादव के फरार हो जाने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. छापामारी दल में डीएसपी दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान, परसाबाद पिकेट प्रभारी इस्लाम अंसारी, एसआई विकास कुमार व टेक्निकल सेल टीम के एसआर व भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे. थाना प्रभारी पासवान ने कहा कि संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें - संजय">https://lagatar.in/sanjay-rauts-sensational-allegation-conspiracy-happening-on-foreign-soil-rahul-gandhi-may-be-attacked/">संजय
राउत का सनसनीखेज आरोप, विदेशी धरती पर हो रही साजिश …राहुल गांधी पर हो सकता है हमला [wpse_comments_template]

कोडरमा: परसाबाद से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
