Ranchi : डायल 112 का प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जागरूक करने लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस दौरान डायल 112 के सुचारू रूप से क्रियान्वयन और आम जनता के बीच प्रचार-प्रसार कर जागरूकता और रिस्पॉन्स टाइम में और अधिक सुधार लाने के जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस के स्तर से एक क्यूआरकोड का निर्माण कर सार्वजनिक स्थानों और सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्क, स्कूल, कॉलेज जहां छात्रों का अवागमन होता हो, वहां लगाया जाये, ताकि पीड़ित के द्वारा अविलंब स्कैन कर 112 पर समय पर सूचना दी जा सके.
एडीजी अभियान ने जारी किये दिशा निर्देश
एडीजी अभियान ने बैठक के दौरान डायल-112 से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और तार्किक कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी किये. रिस्पॉन्स टाइम में अपेक्षित सुधार लाने के लिए आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर कम समय में निष्पादन करने पर चर्चा की गयी. , डायल-112 से संबंधित मोबाईल एप डाउनलोड करने के लिए सभी एसपी को अपने-अपने जिलो में स्कूल और कॉलेजों में कैंप लगाने छात्रों को प्रेरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आपात सहायता प्राप्त करने के लिए डायल-112 का जानकारी सार्वजनिक करने के दिशा निर्देश दिये.