Latehar: नगर पंचायत क्षेत्र के थाना चौक के एक इलाके में छह दिनों में भी बिजली सेवा बहाल नहीं हो सकी है. लगातार छह दिनों तक बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हैं. लोगों का घरेलु व व्यवसायिक कार्य बाधित हो रहा है. मोटर से टंकी में पानी नहीं चढ़ने के कारण लोगों का बाजार से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. लोग मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. इसी इसी इलाके में अविस्थत पथ निर्माण विभाग व नगर पंचायत कार्यालय में जेनेरेटर चला कर काम किया जा रहा है. बताया जाता है कि थाना चौक में लगे ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण इस क्षेत्र में पिछले छह दिनों से अंधेरा है.
जिस इलाके में बिजली नहीं है, उस नगर पंचायत कार्यालय, चिल्ड्रेन कान्वेंट स्कूल, किड्स जी स्कूल व होटल ब्लिस के अलावा कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान व दर्जनों आवासीय परिसर हैं. लोगों का कहना है कि जिस ट्रांसफार्मर से इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है वह क्षमता से काफी कम है. कहा कि अब लोग संयम खोते जा रहे हैं. अगर शीघ्र बिजली सेवा बहाल नहीं हुई तो वे विभाग का घेराव करेंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि थाना चौक में लगा एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया है. इस कारण उस क्षेत्र में बिजली नहीं है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर ली गयी है. एक दो दिनों में ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – जयशंकर ने कहा, हसीना को सदमे से उबरने में समय दे रहे…राहुल, मायावती ने कहा, हम सरकार के फैसलों के साथ
[wpse_comments_template]