NewDelhi : पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराये जाने के मामले में CAS में तदर्थ सुनवाई आज शुक्रवार पेरिस के समयानुसार सुबह 9.00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे) शुरू होगी. खबर है कि इस मामले में प्रसिद्ध भारतीय वकील हरीश साल्वे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से अपना पक्ष रखेंगे.
साल्वे के अलावा पेरिस बार के चार वकील भी IOA का प्रतिनिधित्व करेंगे
भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल और किंग्स काउंसल साल्वे ने समाचार एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी. हरीश साल्वे के अनुसार उन्हें कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में फोगाट का प्रतिनिधित्व करने के लिए IOA द्वारा नियुक्त किया गया है. विनेश के लिए साल्वे के अलावा पेरिस बार के चार वकील भी उनका प्रतिनिधित्व करेंगे.
विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की
जानकारी के अनुसार CAS ने ओलंपिक के दौरान मामलों को संभालने के लिए अध्यक्ष माइकल लेनार्ड के नेतृत्व में पेरिस में एक तदर्थ प्रभाग की स्थापना की है. यह प्रभाग 17वें अरोन्डिसमेंट में पेरिस न्यायिक न्यायालय के अंतर्गत है.जान लें कि पेरिस ओलंपिक के फाइनल से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है. एक्स पर उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया, फोगट ने कहा, मां कुश्ती मुझसे जीत गयी, मैं हार गयी. मुझे माफ कर दो, तुम्हारा सपना और मेरी हिम्मत टूट गयी. अब मुझमें और ताकत नहीं है. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं हमेशा आप सभी की माफी के लिए ऋणी रहूंगी.