Ranchi : झारखंड एटीएस ने सिमडेगा जेल में गुरुवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में बंद अमन साहू गिरोह के अपराधी आकाश राय उर्फ मोनू के पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किये हैं. एटीएस को सूचना मिली थी कि अपराधी जेल में रहते हुए मोबाइल का उपयोग कर जेल से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं. इस खबर के बाद एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने सिमडेगा पुलिस की मदद से जेल में करीब 5 घंटे तक छापेमारी की, जिसके बाद एक निर्माणाधीन बैरक के पास से मेटल डिटेक्टर की मदद से जमीन के नीचे छुपा कर रखा गया एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया.
साल 2021 में आकाश राय हुआ था गिरफ्तार
पुलिस ने साल 2021 में अवैध हथियारों के साथ आकाश राय को गिरफ्तार किया था. तब से ही वह जेल में बंद है. लेकिन जेल से ही अपने वर्चस्व को कायम रखे हुए है. पिछले दो सालों से वह सिमडेगा जेल में बंद है. जेल कर्मियों से मिलीभगत कर आकाश राय जेल में मोबाइल उपलब्ध करवा लेता है और फिर उसी से कारोबारियों को धमकी देता है. इसके बाद अपने गुर्गों को आपराधिक कांडों को अंजाम देने के लिए निर्देश देता है.
गढ़वा और छत्तीसगढ़ में जेल से करवाया कांड
जानकारी के मुताबिक जेल से जो मोबाइल बरामद हुआ है उसी के माध्यम से आकाश राय अपने बॉस गैंगस्टर अमन साव और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क करता था. आकाश राय के कहने पर ही गढ़वा और छत्तीसगढ़ में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. एटीएस की टीम अब आकाश राय के मोबाइल को खंगाल रही है. आकाश राय के मोबाइल में कई तरह के चौंकाने वाली जानकारी मिली हैं, जो एटीएस की जांच की दिशा को और बेहतर करेगी.