- शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में शारदीय नवरात्र में माता दुर्गा पूजा धूमधाम से होती है. इसे लेकर चक्रधरपुर में विभिन्न पूजा समिति की ओर से पंडाल व प्रतिमा का निर्माण शुरू हो गया है. चक्रधरपुर के शीतला मंदिर के समीप शुक्रवार को श्री श्री शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का भूमि पूजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: किशोरी राणा के सहयोग से गांव लाया गया मजदूर का शव
इस अवसर पूजा समिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता संजय पासवान व अन्य ने नारियल फोड़कर पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान संजय पासवान ने कहा कि शीतला मंदिर पूजा समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष भव्य पंडाल का निर्माण होता है जो जिले भर में पहचान रखता है. इस वर्ष भी भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाएगा. जिसे लेकर भूमि पूजन कर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, साथ ही पूजा की तैयारी के लिए सभी जुट गए हैं. इस मौके पर पूजा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : बेटी की तलाश मे बेलपहाड़ी से घाटशिला पहुंची मां