- चैंपियनशिप में 111 देशों के 8000 एथलीट हिस्सा लेंगे
Jamshedpur (Sunil Pandey) : 25वीं वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन स्वीडन के ग्रोथनबर्ग शहर में 13 से 25 अगस्त 2024 तक आयोजित होने जा रहा है. जिसमें लगभग 111 देश के 8000 एथलीट हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जमशेदपुर के चार मास्टर एथलीटों का चयन किया गया, जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिसमें एक पुरुष और तीन महिला एथलीट शामिल हैं. 50 प्लस आयु वर्ग में एसके तोमर हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे. वहीं 60 प्लस महिला आयु वर्ग में कविता कुमारी जैवलिन थ्रो में, 55 प्लस आयु वर्ग में चरणजीत कौर जैवलिन थ्रो में और 45 प्लस आयु वर्ग में नीतू कुमारी 5000 मीटर की दौड़ में भाग लेंगी. इन सभी चारों एथलीटों चयन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम का आयोजन
चार सदस्यी टीम स्वीडन के लिए हुए रवाना
शुक्रवार को चार सदस्यीय टीम ने शहर से स्वीडन जाने के लिए प्रस्थान किया. सभी एथलीट ट्रेन से दिल्ली पहुंचेंगे. जहां से सभी हवाई जहाज से स्वीडन जाएंगे. इससे पहले टेल्को स्थित रेड कारपेट कार्यालय में एथलीटों का चयन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड झारखंड के क्षेत्रीय प्रबंधक (फील्ड एंड सेल्स) घनश्याम मूलवानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड झारखंड के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सैकत डे एवं नीतीश कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय पोल वॉल्टर गुरदेव सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट एवं अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह, मास्टर एथलीट मिथिलेश कुमार, मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्वी सिंहभूम मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव श्याम कुमार ने एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.
Leave a Reply