Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सावन माह के चौथे सोमवार को चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लंबी कतार में लगकर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध से अभिषेक किया. भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतुरा अन्य फल, फूल चढ़ाए गए. कई मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भी बांटे गए. इस अवसर पर कई मंदिरों में रुद्राभिषेक भी किया गया. साथ ही शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Chandil : भावी प्रत्याशी को लेकर किया विचार-विमर्श
चक्रधरपुर की इतवार बाजार स्थित शिव मंदिर, सोनुवा बस स्टैंड शिव मंदिर, लोको कॉलोनी शिव मंदिर,रेलवे के आरई कॉलोनी शिव मंदिर, पंडित हाता शिव मंदिर, श्मशान काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, टाउन काली स्थित शिव मंदिर, बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर में शिवलिंग, पुरानी रांची रोड स्थित शिव मंदिर के अलावे शहर से सटे देवगांव स्थित देवेश्वर शिव मंदिर, जरकी गांव स्थित शिव मंदिर, चंद्री शिव मंदिर चंद्रेश्वर शिव मंदिर, लोटापहाड़ स्थित बेगुना शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर कई मंदिर समिति की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया था.वहीं सावन माह के चौथे सोमवारी के अवसर पर कराईकेला पंचायत के सुप्रसिद्ध आहारबांध के शिव मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: शिक्षक ने घर में घुसकर शिष्या से की छेड़छाड़