Hazaribagh: जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में करगालो के जीवन ज्योति निजी स्कूल के संचालक प्रकाश साव द्वारा स्कूल की पूर्व छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सोमवार को थाना पहुंचा. आरोप है कि आरोपी ने छात्रा के घर में घुसकर छेड़छाड़ की. बताया गया है कि पहले स्कूल संचालक ने उसे कई बार फोन किया, मगर लड़की ने जानबूझकर फोन रिसीव नहीं किया. फिर व्हाट्सएप मैसेज किया. लड़की को उसकी नीयत पर संदेह हो गया और उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. आरोपी के लौटने के बाद उसने निश्चिंत होकर दरवाजा खोल दिया. शिक्षक पर हैवानियत का भूत सवार था. इसीलिए वह दुबारा उसके घर पहुंच गया. इससे पहले लड़की ने बगल के अपने चाचा को फोन पर मामले की जानकारी दे दी. आरोपी के दोबारा पहुंचते ही उसे पकड़ने की कोशिश की गई, मगर उसने बचने के लिए एक कुएं में छलांग लगा दी. बाद में पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी हो रही थी. घटना के समय लड़की घर में अकेली थी. घर के बाकी लोग देवघर गए थे. इसे भी पढ़ें - महिला">https://lagatar.in/if-police-failed-to-solve-doctors-murder-case-then-investigation-was-handed-over-to-cbi-mamata/">महिला
डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता [wpse_comments_template]

हजारीबाग: शिक्षक ने घर में घुसकर शिष्या से की छेड़छाड़
