Lohardaga : जिले के कैरो थाना क्षेत्र स्थित नगड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. खेत में सोमवार को धनरोपनी के दौरान यह घटना घटी है. मृतक महिला की पहचान गुलाब महली की 30 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान प्रयाग उरांव की पत्नी देवंती उरांव के रूप में की गयी है. देवंती उरांव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगड़ा गांव में आधा दर्जन महिलाएं धनरोपनी का काम कर रही थी. इसी दौरान जोरदार बारिश होने लगी. इसी क्रम में ठनका भी गिरा. जिसकी चपेट में दो महिलाएं आ गयी. इनमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...