Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में रविवार को विधायक मंगल कालिंदी का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने कहा कि देश की आजादी के बाद जितने विकास के कार्य कैरेज कालोनी में नहीं हुए. उससे ज्यादा कार्य विधायक मंगल कालिंदी ने विधायक बनने के बाद किया. क्षेत्र में हर गली-मुहल्ले में सड़कों का निर्माण कराया, पेबर्स ब्लॉक बिछवाया, पेयजल के लिए जलमीनाक का निर्माण कराया, जगह-जगह स्ट्रीट लाईट लगवाई. यहां तक की नगर विकास की निधि से नागरिक सुविधा के तहत कई विकास कार्य उनके प्रयास से हुए. क्षेत्र का चौतरफा विकास हुआ. स्वागत से अभिभूत विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. इसी उद्देश्य से रात-दिन लोगों की सेवा में लगा रहा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत
कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का एक ही एजेंडा है केवल विकास, लोगों का कल्याण तथा राज्य को समृद्ध बनाना. हालिया मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए यह योजना लायी गई है, जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी.मौके पर झामुमो नेता महावीर मुर्मू, कांग्रेस नेता महेंद्र पांडेय,रामेश्वर सिंह,राजू मुखी, भोला पांडेय,बादल दास,बलदेव दास, सरिता देवी, बुची मुखी, सुलेखा शाह, अंजनी देवी, गुड़िया देवी, अर्पण साह आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]