Hazaribagh: केबी महिला महाविद्यालय के फैशन डिज़ाइनिंग विभाग की ओर आयोजित वार्षिक फैशन शो में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा ने की, जबकि विनोबा भावे विश्वविद्यालय की कुलपति-सह-आयुक्त सुमन कैथरीन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. इस वर्ष के फैशन शो की थीम संस्कृति का संगम इंडो-वेस्टर्न और पारंपरिक थी, जिसमें 100 से अधिक डिज़ाइनर्स और मॉडल्स ने भाग लिया.
विद्यार्थियों ने पारंपरिक और आधुनिक फैशन का बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. मुख्य अतिथि सुमन कैथरीन ने अपने संबोधन में कहा कि फैशन डिज़ाइनिंग केवल वस्त्रों की डिज़ाइनिंग नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है. इस शो के माध्यम से विद्यार्थियों ने जिस रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसा के योग्य है. प्राचार्य अजय कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, यह आयोजन महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है.
विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना
रजिस्ट्रार डॉ. मोख़्तार आलम, वित्तीय पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुशवाहा, और सिंडिकेट सदस्य डॉ. सुरेंद्र सिन्हा ने भी विद्यार्थियों की रचनात्मकता की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं फैशन शो में सोहराय कला पेंटिंग के प्रदर्शन के लिए पूनम ताना भगत को पहला पुरस्कार मिला, जबकि खुशी चौहान और अंजलि भगत को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला. इस कार्यक्रम ने महाविद्यालय में फैशन के क्षेत्र में हो रहे नवाचार और विद्यार्थियों की रचनात्मकता को एक नया आयाम दिया है. अंत में समन्वयक डॉ. शकुंतला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन ज्योता रॉय और श्वेता श्रीवास्तव ने किया, जबकि निर्णायक मंडली में डॉ. रेणु बोस और डॉ. ममता कच्छप शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें – श्रीलेदर्स मालिक हत्याकांड : झारखंड HC से तीनों आरोपियों की उम्र कैद की सजा निरस्त
[wpse_comments_template]