Giridih : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घंटी बजने वाली है. उससे पहले ही राज्य में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं. कोई असम से आ रहा है, तो कोई मध्य प्रदेश से आ रहा है. अभी छोटे-छोटे गिद्ध आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिन बाद बड़े-बड़े गिद्ध झारखंड में नजर आएंगे. ये लोग आपके बीच जूठा खाना परोसेंगे, झूठे आश्वासन देंगे और आपको दिग्भ्रमित करेंगे. कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर बरगला कर आपसे वोट मांगेगा. इसलिए आपलोग सावधान रहिएगा. सीएम ने यह बातें सोमवार को गिरिडीह के गांडेय में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा थे. समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने गिरिडीह व धनबाद जिले को 465.14 करोड़ रुपए की सौगात दी. 310 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया और दोनों जिलों के 13.06 लाख लाभुकों के बीच 639.16 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया.
हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व की सरकार ने यहां के अधिकतर योग्य लोगों को पेंशन योजना से वंचित रखा. पहले गांव के कुछ चुनिंदा बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा माता-बहनों को ही पेंशन मिलती थी, लेकिन अब आपकी सरकार ने ऐसा कानून बना दिया कि अब गांव में जितने भी वृद्धजन हैं सभी को पेंशन मिल रही है. हरेक दिव्यांगजन व विधवा माता-बहनों को सर्वजन पेंशन योजना की राशि निर्धारित समय पर मिल रही है. सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन योजना से जोड़ दिया गया है. अपनी सरकार की उलब्धियां गिनानते हुए हेमंत ने कहा कि सरकार ने किसानों के कृषि ऋण माफ किया है, गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ हो रहा है, उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है. बच्चों के पढ़ने के लिए निजी स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का निर्माण किया गया. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. सरकार गरीब, आदिवासी, मूलवासी, दलित, शोषित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के बच्चे-बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रही है. महिलाओं का सशक्तीकरण किया है. सरकार गांव-देहात से चल रही है. इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफ़ान अंसारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज़ अहमद, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी तथा गिरिडीह व धनबाद के डीसी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
भाजपा ने मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी
हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार 4 साल तक परेशान रही. कोरोना ने 2 साल परेशान किया और उसके बाद 2 साल बीजेपी ने परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुझे जेल में डाल दिया, लेकिन जनता के आशीर्वाद जेल से बाहर निकला. ये सरकार व्यापारियों की सरकार नहीं है. ये झारखंडियों-मूलवासियों की सरकार है. क्योंकि ये सरकार रांची से नहीं बल्कि गांव से चल रही है. सरकार बनने के बाद कई चुनौतियों से लड़ते हुए यहां के मूलवासी, आदिवासी, दलित पिछड़ा, अल्पसंख्यक सभी के लिए काम किया.
केंद्र ने मुफ्त में कनेक्शन देकर सिलिंडर का दाम बढ़ा दिया
उन्होंने कहा कि हमलोग अपना हक मांगते हैं, तो बीजेपी व केंद्र सरकार लाठी-पुलिस-जेल का काम करती है. राज्य का बकाया देने में इनका पसीना छूटता है. गरीबों को पेंशन देने का पैसा इनके पास नहीं है, लेकिन व्यापारी साथियों का करोड़ों रुपए माफ करने के लिए इनके पास पैसा है. चंद लोगों की मुट्ठी में देश की अर्थव्यवस्था सिमट कर रह गई है. महंगाई आसमान पर है. केंद्र ने मुफ्त का सिलिंडर बांटा. बाद में 1200 का सिलिंडर लाभुकों के सामने लाकर पटक दिया. आज उस सिलिंडर की क्या हालत है, जाकर गांव में देख लें.
बेटियां बोझ नही, उन्हें शिक्षित कर बनाएं मजबूत
हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था पर फोकस करते हुए सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना व गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है. अब बेटियां बोझ नहीं हैं. आप अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दिलाएं. बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह सहित सभी चीजों में राज्य सरकार आपको मदद करेगी. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए 15 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण बैंक द्वारा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना सहित कई योजनाओं का लाभ किसान व गरीब वर्ग के लोगों को दिया है. अब राज्य में वनपट्टा का वितरण डिसमिल में नहीं, बल्कि एकड़ में किया जा रहा है, ताकि आप सरकारी जमीन के मालिक बन सकें.
यह भी पढ़ें : JSCA वीमेंस T20 लीग : लगातार चार जीत के साथ धनबाद ड्रैगंस सेमीफाइनल में