Kiriburu (Shailesh Singh) : देश में महिलाओं व युवतियों पर हो रही हिंसा, हमला, अपराध व छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए केवी मेघाहातुबुरु की छात्राओं को सीआईएसएफ की महिला जवानों ने सेल्फ डिफेंस की कला सिखाई. छात्राओं के अंदर सेल्फ डिफेंस का जज्बा पैदा करने के लिए केवी के प्राचार्य डॉ अशीष कुमार ने यह पहल की है. इसके लिए 10 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में सीआईएसएफ की बहादुर महिला जवानों ने केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की वर्ग 6 से 12 वीं तक की छात्राओं को किसी भी विकट परिस्थिति, असामाजिक तत्वों के हमले व छेड़छाड़ से स्वयं को बचाने के लिए सेल्फ डिफेंस का तरीका बताया. इन तरीकों से निश्चित ही हमारी बेटियों को भविष्य में समाज में फैले दरिंदों से बचने में काफी मदद मिलेगी. आज के कार्यक्रम से छात्राओं में भारी हर्ष है. प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने कहा कि सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ हर प्रकार की क्रिएटिविटी व सेल्फ डिफेंस में महारथ प्राप्त कर अपना भविष्य सभी क्षेत्र में आगे बढ़ायें और सुरक्षित रहें, यहीं हमारा प्रयास है.

इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दिखेगा चारधाम का प्रारुप
[wpse_comments_template]