Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल, गुवा ओर माइंस प्रबंधन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निम्नलिखित ट्रेडों में प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के अनुसार अप्रेंटिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गुवा खदान के सहायक महाप्रबंधक (एचआर) अमित तिर्की ने एक सर्कुलर नोटिस जारी कर बताया कि इसमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं वेल्डर के लिये 12-12 सीट तथा टर्नर एवं डीजल मैकेनिक के लिये 2-2 सीट हैं. यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं के प्रावधानों के अनुसार सख्ती से दिया जाएगा. अधिनियम 1961 के अनुसार प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण के पूरा होने पर रोजगार देने की कोई बाध्यता नहीं है. इसके लिये शैक्षिक योग्यता मैट्रिक के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास, न्यूनतम आयु 18 वर्ष (16 अक्टूबर 2024 तक) होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भालूबासा चौक में विधायक सरयू राय का जलाया पुतला
एसटी/एससी के लिये 35 वर्ष, ओबीसी 33 वर्ष, अनारक्षित के लिए 30 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित है. आवेदक गुवा अयस्क खदानों के गुवा पश्चिम/गुवा पूर्व/दिरीबुरु/छोटानागरा/सीएसआर गांवों की पंचायतों में निवास करता हो. आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र द्वारा निवास का सत्यापन किया जायेगा. सीएसआर के तहत सेल गुवा अयस्क खदानों द्वारा प्रायोजित आईटीआई पासआउट हो. उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा. इसमें उत्तीर्ण होने के वर्ष और आईटीआई परीक्षा में प्राप्त अंकों को समान महत्व दिया जाएगा. बराबरी की स्थिति में, पहले जन्म तिथि वाले व्यक्ति (यानी अधिक आयु) का चयन किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर तक तक https://apprenticeshipindia.org पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा और प्रतिष्ठान का नाम SAIL-RMD-GUA ORE MINES से खोजना होगा. उम्मीदवार का प्रोफाइल आधार से जुड़ा होना चाहिए और दी गई वेबसाइट पर 100 फीसदी अपडेट होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : नौकरी व पुनर्वास को लेकर तालसा के ग्रामीणों व यूसिल प्रबंधन के बीच वार्ता विफल
सभी अभ्यर्थियों को संलग्न बायोडाटा प्रारूप के अनुसार आवेदन की हार्ड कॉपी 16 अक्टूबर तक भेजनी होगी. जिसमें निम्नलिखित दस्तावेज मैट्रिक प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईटीआई पास प्रमाण पत्र और मार्कशीट, सीएसआर प्रायोजित आईटीआई पासआउट को पासिंग आईटीआई से प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी, आवेदक स्व-घोषणा देंगे कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में कोई मामला लंबित नहीं है और यदि यह झूठा पाया जाता है, तो उनकी प्रशिक्षुता तत्काल समाप्त कर दी जाएगी, बायो-डेटा और स्व-घोषणा फॉर्म मानव संसाधन विभाग, जीओएम के पास उपलब्ध है. हालांकि, बाहरी उम्मीदवार फॉर्म की सॉफ्ट कॉपी के लिए gompersonnel@gmail.com पर जा सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी गुआ ओर माइंस के एल एंड डीसी विभाग में एक बंद लिफाफे में जमा की जा सकती है, जिस पर ट्रेड का नाम लिखा हो. अन्य जरुरी जानकारी विभाग से प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : … और देर रात काल बनकर आया पानी, बहने से बचे मां-बेटा, पेड़ पर चढ़ बचाई जान
फोटो- सेल गुवा प्रबंधन द्वारा जारी पत्र।
Leave a Reply