Search

आईपीएल 2025 नीलामी : श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़, ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके, इतिहास रचा

Zeddah : अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में रविवार को 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीद लिया.उन्होंने मिचेल स्टार्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड  तोड़ दिया, बता दें कि अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. अय्यर पहले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये थे.  लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ में खरीद लिया. ऐसे में पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गये. अय्यर पर पहला दांव कोलकाता नाइट राइडर्स ने खेला जिसके बाद पंजाब और कोलकाता में जंग शुरू हो गयी. 7 करोड़ के बाद दिल्ली कैपिटल्स भी रेस में आ गयी. अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा थे. दिल्ली और कोलकाता दोनों को कप्तान की दरकार है.

अय्यर पर दांव 12 करोड़ से आगे, कोलकाता रेस से बाहर  

अय्यर पर दांव 12 करोड़ से आगे चला गया  और कोलकाता रेस से बाहर हो गयी. इसके बाद दिल्ली और पंजाब में भिड़ंत शुरू हो गयी. दिल्ली ने अय्यर पर 13 करोड़ की  बोली लगा दी. पंजाब और दिल्ली के बीच अय्यर को लेकर रेस 15 करोड़ के दांव तक पहुंच गयी. दांव आगे बढ़ कर 17 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है. फिर दिल्ली ने 19 करोड़ की बोली लगा दी. फिर बोली 21 करोड़ तक पहुंच गयी. रेस यहां भी नहीं रुकी.

दिल्ली 23 करोड़ होते हुए 24 करोड़ पर पर पहुंचा

दिल्ली  23 करोड़ होते हुए 24 करोड़ पर पर पहुंच गयी. फिर पंजाब ने 24.25 करोड़ का दांव खेल दिया. यानि अब अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गये. फिर दिल्ली कैपिटल्स ने 25 करोड़ फिर 26 करोड़ का दांव खेला. बाद में दिल्ली ने अय्यर पर 26.50 करोड़ का दांव लगाया. पर पंजाब ने 26.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत लगाकर अय्यर को खरीद लिया और बाजी मार ली.
Follow us on WhatsApp