Chirkunda : लागातार बारिश में मैथन डैम से काफी मात्रा में पानी छोड़े जाने से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के नदी किनारे स्थित कादिर मोहल्ला के कई घरों में नदी का पानी घुस गया है. वहीं, चिरकुंडा में नया बराकर सड़क पुल का निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी का लाखों रुपए का सामान पानी में डूबकर बर्बाद हो गया. कंपनी के लोगों ने बताया कि अचानक बराकर नदी का प्रवाह इतना तेज हो गया कि नदी के किनारे स्थित कंपनी के प्लांट में पानी घुस गया. क्रेन, सीमेंट लदा ट्रक व बड़ा जनरेटर पानी में डूब गया है. गोदाम में भी रखे सीमेंट, डीजल व अन्य सामान बर्बाद हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : झारखंड की बेहतर शिक्षा में निजी विद्यालयों का रोल अहमः सत्यानंद भोक्ता
Leave a Reply