Latehar: भाजपा के वरिष्ठ नेता गढ़वाटांड़ निवासी बृजकिशोर प्रसाद का निधन बुधवार की शाम लगभग सात बजे उनके आवास में हो गया था. गुरुवार को आदर्श नगर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे. बरवाडीह स्थित आवास पर स्व बृजकिशोर प्रसाद को श्रद्धांजलि देने के लिए और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए काफी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. कांग्रेस, जेएमएम, राजद व बसपा समेत अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि दी और शोक संवेदना प्रकट की.
चतरा सांसद कालीचरण सिंह भी उनके अंतिम दर्शन के लिए बरवाडीह पहुंचे. उन्होने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया और इसे उनकी व्यक्तिगत क्षति बताया. मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), युथ कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, सुरेश मिश्रा, सुनील सिंह, कन्हाई प्रसाद, अजय प्रसाद, विवेक सिंह, मनोज प्रसाद, रविंद्र पासवान, इकबाल सिंह, विनय सिंह, मनोज यादव, वरुण सिंह व दीपक तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर बोले सीएम हेमंत, क्षेत्रीय मुद्दों को खत्म करने की यह भाजपा की चाल है