Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को वर्ष 2023-24 के छूटे हुए 165 विद्यार्थियों में से 38 विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया गया. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुसनीगढ़िया के 10 विद्यार्थी तथा हलुदबनी मध्य विद्यालय के 28 विद्यार्थियों को साइकिल दी गई. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजय साव ने बताया कि पिछले वर्ष 52 मध्य विद्यालय के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए कुल 1365 साइकिल की मांग की गई थी जिसमें विभाग की ओर से 1200 साइकिल उपलब्ध हुआ था. शेष 165 विद्यार्थियों के लिए साइकिल आ गई है. इसके अलावा 2024-25 सत्र के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों की भी साइकिल आ गई है. पिछले वर्ष का वितरण होने के बाद समारोह आयोजित कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के हाथों इसका वितरण कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा जंगल की सुरक्षा व ग्रामीणों का विकास मुख्य उद्देश्य – डीएफओ