LagatarDesk: ब्रह्मानंदम दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार कॉमिडयन हैं. मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों के अभिनेता होने के साथ वह हिंदी, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. इनका नाम एक ही भाषा की 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. ब्रह्मानंदम को भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वो कहते हैं कि ‘मैं तो लोगो को हंसाने के लिए ही पैदा हुआ हूं’. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.
इसे भी पढ़ें: फिर सुलगने लगा संविदा कर्मियों के स्थायीकरण का मामला, सरकार पर अफसरशाही हावी- महासंघ
एक्टिंग के लिए मिले कई Awards
वर्ष 2011 में आयी उनकी तेलुगु फिल्म Dookudu सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों में से एक थी. पुजारी और शास्त्री जैसे किरदारों ने उन्हें लोगों का चहेता अभिनेता बना दिया. ब्रह्मानंदम ने पिछले 20 साल के दौरान 867 तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग की है. वह भारतीय सिनेमा में हाइएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक हैं. इन्हें बेस्ट कॉमेडी के लिए 5 Nandi Award, 1 Film Fare Award South, 6 CineMAA Awards, और 3 South Indian International Movie Awards मिले हैं.
ब्रह्मानंदम महान कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे प्रोफेसर भी रहे हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में पश्चिम गोदावरी जिले के अतिल्ली में तेलुगु भाषा के लेक्चरर के रूप में छात्रों को पढ़ाने का काम किया. वह स्कल्पचर और स्केचिंग में भी रुचि रखते हैं.
इसे भी पढ़ें: हंडी खुली, मंडी खुली और खुला देवालय, सरकार हमें बताएं, कब खुलेगा विद्यालय ?