LagatarDesk: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, अग्निपथ, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय के जरिये दर्शकों के मन में अपने लिए खास जगह बनाई है. बॉलीवुड में बाबा के नाम से मशहूर संजय ने हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण लिये ब्रेक के बाद KGF 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने फिल्म ‘भुज’ के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. संजय दत्त KGF 2 की शूटिंग के लिए हैदराबाद गये हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्लीः नए कृषि कानून में MSP का जिक्र नहीं होने पर जानिए क्या बोले कृषि मंत्री तोमर
बाबा ने किया बॉडी डबल लेने से इंकार
फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक कोयला खदान में बहुत सारे एक्शन सीन होने थे. KGF के निर्माताओं ने संजय दत्त की हेल्थ को देखते हुए एक बॉडी डबल लेने का सुझाव दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. संजय ने अपने एक्शन सीक्वेंस खुद ही किये हैं. उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में भी ऐसा किया था. KGF chapter2 के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हो गयी थी और दिसंबर के मध्य तक इसे पूरा किया जायेगा. इस फिल्म KGF के लीड एक्टर अभिनेता यश के साथ संजय दत्त स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों सुपरस्टार पहली बार इस फिल्म में नजर आयेंगे.
संजू बाबा और यश पहली बार एक साथ शूटिंग कर रहे हैं. जैसे-जैसे KGF 2 की शूटिंग आगे बढ़ी, वे एक-दूसरे के साथ अधिक सहज हो गये. उन्हें अक्सर शूटिंग के दौरान अपने खाली समय में मस्ती करते देखा गया है.
इसे भी पढ़ें: जानें साउथ कॉमेडियन ब्रह्मानंदम के मल्टी टैलेंटेड रूप के बारे में