Gaya: बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार देर रात बोधगया पहुंचे. उनके पहंचने की खबर लगते ही होटल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. बाबा बागेश्वर माइक लेकर रात में ही लोगों को संबोधित किये. हालांकि, बागेश्वर बाबा बोधगया में 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक का कार्यक्रम था. लेकिन अब वह एक या दो दिन ही बोधगया में रुकेंगे. बाबा एक होटल में दो दिनों तक रुकेंगे. वहीं अपने 200 अनुयायियों के साथ भी चर्चा करेंगे और उन्हें पिंडदान अपने अधीनस्थ में करवाएंगे. हालांकि, इस बीच बागेश्वर बाबा गया के विष्णुपद मंदिर में भी जाकर पूजा व दर्शन करने के लिए जा सकते हैं.
बिहार आते हैं तो हमारे दिल में बहार आ जाती हैः बागेश्वर
बागेश्वर बाबा ने कहा कि पितृपक्ष मेला चल रहा है ऐसे में प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं मिली है. इस कारण उन लोगों को कोई तकलीफ ना हो इसलिए हम होटल में एक या दो दिन रहेंगे, लेकिन फिर हम आएंगे तो कथा और दिव्य दरबार लगाएगें. बागेश्वर बाबा ने कहा कि, जब हम बिहार आते हैं तो हमारे दिल में बहार आ जाती है. हमारा मन गदगद हो जाता है. हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं. हम बिहार की चर्चा ऑस्ट्रेलिया में भी करते हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड पुलिस की रिपोर्ट : 5277 पंडालों में होगी दुर्गा पूजा, 2346 लाइसेंसी व 2931 गैर लाइसेंसी
Leave a Reply