Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल थाना के कपाली ओपी क्षेत्र में चार नवंबर को हुए रागिब हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने आजादनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कपाली ओपी पुलिस ने अभियुक्त मो. फिरोज उर्फ डुलडुल को मंजर जमी चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित कब्जा फ्लैट, थाना आजादनगर, पूर्वी सिंहभूम से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने दी. चर्चित रागिब हत्याकांड में अब तक पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण मामले के मुख्य आरोपी ने पहले ही जमशेदपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जानकारी के अनुसार इस मामले में पांच नवंबर को कपाली ओपी में छह नामजद के अलावा पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : यूसील कर्मियों को चार को मिलेगा बोनस
बीच-बचाव करने पहुंचे रागिब को मारी थी गोली
जानकारी के अनुसार छात्रों के दो गुटों के बीच हो रही मारपीट के दौरान रागिब बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच गुस्से में आकर मोहम्मद जीशान ने रागिब पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया था. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना से नाराज लोगों ने कपाली ओपी पहुंच कर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं मामले की जांच करने पहुंचे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. कपाली ओपी की पुलिस ने इस मामले के सातवें अभियुक्त कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शाम होते ही विद्यालय में लग जाता है शराबियों का जमावड़ा
Leave a Reply