Ghatshila (Rajesh Chowbey) : जल सहिया सह रानी मिस्त्री विष्णु प्रिया नाथ को रांची के प्रभात तारा मैदान में एक अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल देकर सम्मानित किया. इस उपलब्धि के लिए तमक पाल गांव के लोगों ने विष्णु प्रिया को उनके आवास जाकर पुष्प गुच्छ एवं शाॅल देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : गालूडीह में चोरी के सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार
विष्णु प्रिया ने कहा कि इस सम्मान के लिए ग्रामीणों का जो प्यार मिला इससे कार्य करने में और बल मिलता है. इससे पूर्व भी 6 जनवरी को गृह मंत्रालय की ओर दिल्ली के लाल किले में भी विष्णु प्रिया को सम्मानित किया गया था. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने और बेहतर कार्य के लिए मोबाइल फोन देने के लिए विभाग को निर्देशित किया है. इस मौके पर मुख्य रूप से तपन मंडल, गणेश नाथ, कविता नाथ, विश्वजीत नाथ, ज्योतिष नामाता, छाया रानी मंडल, संध्या नाथ सहित अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजसू पार्टी ने की दुर्गा पूजा में हेलमेट चेकिंग पर रोक लगाने की मांग
Leave a Reply