Latehar: सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में महिलाओं को जागरूक व सजग करने के लिए विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया ने नालसा द्वारा जारी टाॅल फ्री नंबर 15100 की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शिकायत घर बैठे ही नालसा के टाॅल फ्री नंबर पर कर सकती हैं. इसमें त्वरित कार्रवाई कर उनकी शिकायत का निष्पादन किया जायेगा.
सचिव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, कारखाना कामगारों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, तस्करी की शिकार महिला व बच्चियों, एसिड अटैक व रेप की पीड़िता सहित वैसे व्यक्ति जिसकी वार्षिक आमदनी तीन लाख से कम है, उन्हें फ्री में लीगल सेवा प्रदान करता है. चैरसिया ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार महिलाओं के उत्थान व समाज में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर सदर बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ राजेश यादव ने भी महिलाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर
Leave a Reply