Chaibasa : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने दो लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार की देर रात जिले के नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के गीरू गांव में हुई है. जहां नक्सलियों ने ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई में लगे दो लोगों की धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी अनुसार, नक्सलियों ने अवैध बालू खनन और ढुलाई को रोकने के उद्देश्य से यह हमला किया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है.