Bihar : बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन अपराधी अतिक्रमण हटाने, गिरफ्तार करने या जमीन नापी करवाने गयी पुलिस पर हमला करते हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर गांव का है. जहां वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर हमला किया गया. वारंटी के परिजनों ने पुलिस टीम पर जमकर पत्थर बरसाये. इस हमले में थानेदार, तीन पुलिसकर्मी और सरकारी वाहन का चालक घायल हो गये. इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुमंडल नायक दंडाधिकारी के आदेश पर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मां भगवती इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर सत्यनारायण प्रसाद साह को गिरफ्तार करने गये थे. जैसे ही पुलिस हरपुर ऐलौथ के औद्योगिक क्षेत्र से वारंटी को गिरफ्तार कर वाहन में बैठाने लगी वैसे ही उसकी पत्नी, बच्चे और फैक्ट्री में काम करने वालों ने कांच की बोतल और ईंट से पुलिस पर हमला किया और वारंटी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. इसके बाद घटनास्थल पर अतरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया.
वारंटी के पुत्र का आरोप है कि पुलिस घर पर आयी और उनके पिता को पकड़कर ले जाने लगी. जब उनसे गिरफ्तार करने का कारण पूछी तो वो लाठी से मारने लगे. इस हमले में उनके अलावा गांव के छह लोग भी बुरी तरह घायल हो गये. सभी अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 संजय पांडेय ने कहा कि वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला हुआ है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया कि इससे पहले भी वारंटी के घर पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की थी. इस दौरान विभाग ने उनके घर से भारी मात्रा में शराब बरामद किये थे. इसको लेकर भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.