Jammu/Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. जबकि भाजपा 27 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी महज 5 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य की बात करें तो वे 10 सीटों पर आगे चल रहे है. बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है.
केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिलेगी
साल 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से केंद्र शासित प्रदेश को अपनी पहली निर्वाचित सरकार मिलेगी. जान लें कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार, 8 अक्टूबर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई. जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले गये थे