Ghatshila (Rajesh Chowbey) : दुर्गा पूजा उत्सव के ठीक पहले अचानक मंगलवार की दोपहर जमकर मूसलाधार बारिश ने पूजा बाजार में खलल डाल दिया. लोगों का कहना है कि पूजा के दौरान भी यदि ऐसी बारिश हुई तो पूरे त्योहार का मजा खराब हो जाएगा. वहीं आधे घंटे से अधिक समय तक बारिश होने से शहर की नाली तथा टूटी सड़कों की पोल खुल गई. नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : आंगनबाड़ी केंद्र में ही 0 से 59 माह के बच्चों के एनीमिया व कुपोषण का होगा इलाज
लोगों द्वारा लगातार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी कि दुर्गा पूजा के पहले शहर की जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए. इस बात को लेकर पिछले दिन थाने में हुई शांति समिति की बैठक में भी लोगों ने जोरदार तरीके से उठाया था. प्रशासनिक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था की पूजा के पूर्व जर्जर सड़क की मरम्मत हो जाएगी. लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं होने से सड़क के गड्ढे में नाली का गंदा पानी भर गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सरायकेला में भीषण सड़क दुर्घटना, हाईवा से सीधी टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत
Leave a Reply